Covid-19 India Update: Delhi में Corona ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में इतने नए केस | वनइंडिया हिंदी

2022-04-19 346

The speed of Corona in the country has once again started to scare. Corona cases are increasing every day in the national capital Delhi. which has raised concerns. On Monday, 501 new cases of corona were reported and the Covid-19 infection rate in Delhi increased to 7.72 percent on Monday, which is the highest since January 28. On January 28, the infection rate was 8.60 percent. Whereas in Delhi, the infection rate was recorded at 4.21 percent on Sunday. So there were 517 new cases in Delhi on Sunday itself. For two consecutive days, the cases of corona in Delhi have crossed 500. However, it is a matter of relief that no corona patient has died. But having test positivity rate more than 5% is considered dangerous. In Delhi, this percentage has reached around 8.

देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसने चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को कोरोना के 501 नए मामले आए और दिल्ली में कोविड​​-19 संक्रमण दर सोमवार को बढ़कर 7.72 प्रतिशत हो गई,जो 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. 28 जनवरी को संक्रमण दर 8.60 फीसदी थी. जबकि दिल्ली में रविवार को संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी. तो वहीं रविवार को ही दिल्ली में 517 न‌ए मामले आए, । लगातार दो दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले 500 के पार बने हुए है। हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. लेकिन टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा होना खतरनाक माना जाता है. दिल्ली में ये परसेंट करीब 8 तक पहुंच गया है.

#covid19 #coronavirus #delhi

Coronavirus In Delhi, corona case in delhi, corona new variant, delhi coronavirus, delhi corona update today, delhi corona update, delhi corona news today, delhi corona news, delhi corona cases, coronavirus news, corona in delhi, delhi corona update, covid-19, कोरोना वायरस, कोरोना वायरस न्यूज, दिल्ली में कोरोना, दिल्ली कोरोना अपडेट, कोविड-19, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires